नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- वियतनामी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट ऑटो ने भारत में अपना विस्तार तेज कर दिया है। कंपनी ने देश के बड़े शहरों में 24 डीलरशिप शुरू कर दी हैं। यह भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव देने के अपने मिशन में एक बड़ा मील का पत्थर है। कंपनी 2025 के आखिर तक देश भर में 35 डीलरशिप का अपना लक्ष्य हासिल करने का प्लान है। जिससे वो भारत में खुद की स्थिति को मजबूत करना चाहती है। विनफास्ट की इंडिया स्ट्रेटेजी के सेंटर में तमिलनाडु के थूथुकुडी में उसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। 400 एकड़ में फैला यह प्लांट पहले फेज में VF6 और VF7 को असेंबल करने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसकी शुरुआती कैपेसिटी हर साल 50,000 गाड़ियों की होगी। इसे बढ़ाकर 1,50,000 यूनिट्स तक किया जा सकता है। कंपनी के नए लॉन्च किए गए शोरूम दि...