नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- महिंद्रा की सेल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। खासकर पिछले साल की तुलना में यहां रिकॉर्ड चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। 2025 के पहले 10 महीनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी 7.5% रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1% थी, जब उसके इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में केवल XUV400 ही थी। इस साल की शुरुआत में BE 6 और XEV 9e को अपने लाइन-अप में शामिल करने और 27 नवंबर को XEV 9S के अपकमिंग लॉन्च के साथ महिंद्रा 2027 तक अपनी बिक्री में 15 से 25% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रखने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के करीब पहुंच रही है। यह भी पढ़ें- देश के SUV सेगमेंट में अपनी धाक जमाने आ रहा ये नया मॉडल, 26 जनवरी को होगा लॉन्च महिंद्रा ने जनवरी और अक्टूबर 2025 के बीच 38,464 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे। SUV मेकर ने मार...