नई दिल्ली, मई 11 -- Gensol Engineering Ltd share price: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर में बीते तीन सप्ताह से लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। पिछले शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा। इसी के साथ यह शेयर 57.43 रुपये के 52 वीक लो पर आ गया था। इस कीमत पर इस साल 2025 में अब तक शेयर में 93 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।क्या है डिटेल बता दें कि बीएसई और एनएसई ने जेनसोल की प्रतिभूतियों को ईएसएम (एन्हांस्ड सर्विलांस मेजर) ढांचे के तहत रखा है। एक्सचेंजों ने 1,000 करोड़ रुपये से कम के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) वाली मेनबोर्ड कंपनियों को ईएसएम ढांचे के तहत रखा है। संकटग्रस्त फर्म का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) आज 218.25 करोड़ रुपये रहा। हाल ही में सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) द्वारा कंपन...