नई दिल्ली, फरवरी 27 -- किसी भी स्मार्टफोन को लंबे वक्त तक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहने का मतलब है कि उसमें लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलता है। ऐसे में आपको वही फोन खरीदने चाहिए, जिन्हें लंबे वक्त तक अपडेट्स दिए जाएंगे। अब Google और Qualcomm दोनों ने कोलैबरेशन किया है और नए गूगल पिक्सल डिवाइसेज को पूरे 8 साल तक लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे। ऐसा पहली बार है जब कोई कंपनी अपने डिवाइसेज को पूरे 8 साल तक के लिए सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करने जा रही है। गूगल ने बताया है कि इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन्स में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा और Android 15 आधारित सॉफ्टवेयर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स को लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता रहेगा। यह भी पढ़ें- Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! जानें आपके फोन को कब मिलेगा OneU...