नई दिल्ली, अगस्त 14 -- इस साल के अंत में खेली जाने वाली पांच मैचों की एशेज सीरीज जितनी ज्यादा इंग्लैंड के लिए अहम है, उससे भी ज्यादा अहम जो रूट के लिए है। जो रूट के महान करियर पर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक काले धब्बे की तरह है। जो रूट ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ा है। यही कारण है कि आने वाली एशेज सीरीज में जो रूट अपने माथे पर लगे इस कलंक को धुलने के लिए व्याकुल हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जो रूट ने दमदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का मानना है कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज में दो नए रिकॉर्ड (ऑस्ट्रेलिया में शतक और जीत) बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रूट नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की ...