नई दिल्ली, जून 16 -- भारतीय खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में एक इंट्रा स्क्वॉड मैच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खेल रहे हैं। इंट्रा स्क्वॉड मैच को आयोजित करने के पीछे का प्लान बीसीसीआई का ये था कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने का मौका मिलेगा और यहां से ये पता चल जाएगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इस मैच में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शतक जड़ा है और चार विकेट निकाले हैं। इस तरह उन्होंने पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के लिए दावेदारी पक्की कर दी है। शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी के बीच एक पायदान के लिए रेस लगी हुई थी, लेकिन इस रेस में शार्दुल ठाकुर आगे निकल गए हैं। बेकेनहैम में जारी इंट्रा स्क्वॉड मैच में शार्दुल ठाकुर ने दमदार शतक जड़ा और फिर चार विकेट भी निकाले। इस...