नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Spicejet share price: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट ने जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी को 238 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने कहा कि विमानों के खड़े होने और अवकाश यात्रा की मांग में कमी से उसकी वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई। इस खबर के बीच शेयर में बड़ी गिरावट आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 35 रुपये के नीचे बंद हो गया। बता दें कि कई चुनौतियों का सामना कर रही इस एयरलाइन ने चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कुल 1,190.56 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 2,067.21 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी।क्या कहा एयरलाइन ने? स्पाइसजेट ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ जियो-पॉलिटिक्स स्थिति और प्रमुख बाजारों में हवाई क्षेत्र प्र...