नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Waaree Energies share price: वारी एनर्जीज के शेयर आज गिरावट भरे बाजार में भी रॉकेट की तरह उड़ रहे हैं। आज इनमें 5 फीसद से अधिक की तेजी दर्ज की गई। सुबह 2225 रुपये पर खुलने के बाद ये दिन के हाई 2364.90 रुपये तक पहुंच गए। इस दौरान वारी एनर्जीज के शेयर दिन के लो 2220 रुपये के लेवल को भी टच कर गए। इस तेजी के पीछे वारी एनर्जीज का एक ऐलान है, जिसमें उसने गुरुवार को घोषणा की कि उन्हें इंजी इंडिया की सहायक कंपनी खाबा रिन्यूएबल एनर्जी से 362.5 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ठेका मिला है। कंपनी के बयान के मुताबिक, इस ठेके में 600Wp के एलीट बीआईएन-08 एन-टाइप टॉपकॉन सोलर मॉड्यूल की सप्लाई शामिल है, जो ऊर्जा दक्षता और स्थिरता को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं। ये मॉड्यूल भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनियों में से एक एनएचपीसी के ल...