नई दिल्ली, जून 26 -- Hitachi energy share price: हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि, इस ऑर्डर के बीच कंपनी के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर की कीमत में 250 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई। शेयर की क्लोजिंग 1.12% या 220 रुपये गिरावट के साथ 19413 रुपये पर हुई। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब गुरुवार को शेयर बाजार गुलजार था।ऑर्डर की डिटेल हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड को पावर ग्रिड ने 765 किलोवोल्ट (केवी), 500 मेगावोल्ट-एम्पीयर (एमवीए) सिंगल स्टेज ट्रांसफार्मर की 30 इकाइयों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। कंपनी के अनुसार, पिछले दो वर्षों में भारत में पावर ट्रांसफार्मर की मांग औसतन 15% सालाना बढ़ रही है। नए इक्युपमेंट गुजरात के ...