नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कूपे-SUV कर्व ईवी डार्क एडिशन (Curvv EV Dark Edition) की बुकिंग शुरू कर दी है। अब आप सिर्फ 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस दमदार और बेहद स्टाइलिश EV को बुक कर सकते हैं। ये एसयूवी कई गजब फीचर्स से लोडेड है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी हो गई मारुति ग्रैंड विटारा, कीमत में हुआ बदलाव; सीधे Rs.41000 तक बढ़ी प्राइसडार्क एडिशन में क्या है खास? टाटा मोटर्स डार्क एडिशन (Dark Edition) का नाम सुनते ही जो चीज सबसे पहले ध्यान में आती है, वो इसका ऑल-ब्लैक अवतार है। टाटा (Tata) ने इस मॉडल को एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक ब्लैक थीम में पेश किया है, जिससे गाड़ी और भी ज्यादा प्रीमियम और मस्कुलर दिखती है।एक्सटीरियर में हुए हैं ये खास बदलाव इसमे...