नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े सत्तारूढ़ एनडीए के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल की तरफ से जारी 243 सीटों के आंकड़े बता रहे हैं कि एनडीए की राज्य में वापसी हो रही है। जबकि, महागठबंधन शतक से भी काफी दूर नजर आ रहा है। अनुमान है कि प्रशांत किशोर की जनसुराज कुछ क्षेत्रों में खाता खोलने में भी नाकाम रह सकती है। अंतिम नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य की 243 सीटों में से एनडीए 147-167 सीटों के साथ बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अनुसार, जनसुराज को 0-2, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 2-3 और अन्य को 0-5 सीटें मिल सकती हैं। मिथिलांचल की 71 सीटों में से एनडीए को 50-55, महाग...