नई दिल्ली, जुलाई 31 -- देश की कई कंपनियों के सामने रेयर अर्थ मैग्नेट के संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। दरअसल, भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई चीन करता है। ऐसे में चीन की नई एक्सपोर्ट पाबंदियों के चलते देश की ऑटोमोबाइल सेक्टर पर असर हुआ है। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में भी हुंडई का निर्यात बढ़ गया। हुंडई इंडिया रेयर अर्थ मैग्नेट के संकट से बेपरवाह रही। इस साल की शुरुआत में चीनी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण सामग्रियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के साथ शुरू हुआ था। कंपनी ने चीन के प्रतिबंध पर चिंताओं को कम करके आंका और दावा किया कि रेयर अर्थ मैग्नेट से उसका मौजूदा भंडार निकट भविष्य में आने वाले व्यवधान से निपटने के लिए पर्याप्त है। रॉयटर्स ने हुंडई के मैन्युफैक्चरिंग हेड...