नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल पिछले साल अलग हो गए थे। दोनों काफी समय से साथ थे, लेकिन फिर अचानक दोनों ने अलग होने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था। ईशा और भरत की 2 बेटी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी किसी एक्टर से अपनी बेटी की शादी करवाना चाहती थीं। वह एक्टर, एक बड़ सुपरस्टार के बेटे हैं।अभिषेक को लेकर क्या बोली थीं हेमा मालिनी हेमा ने कॉफी विद करण में बताया था कि उन्हें अभिषेक बच्चन काफी पसंद थे और वह चाहती थीं कि वह उनके दामाद बनें। दरअसल, हेमा का अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काफी अच्छा बॉन्ड था। हेमा को अभिषेक काफी अच्छे लगते थे कि वह सोचती थीं कि उनकी बेटी ईशा के लिए वह परफेक्ट रहेंगे।क्यों थे हेमा को अभिषेक पसंद वहीं इंडियन फोरम से बात करते हुए ईशा ने इस पर कहा था, 'मेरी मां काफी...