नई दिल्ली, मई 30 -- हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ टॉक शो लेकर आ रहे हैं हूज द बॉस? इस शो के जरिए दोनों क्रिकेटर्स और उनकी पत्नी की लाइफ के बारे में डिस्कस करेंगे। हरभजन और गीता दोनों ही इसे होस्ट करेंगे। इस शो के लॉन्च के दौरान हरभजन ने यह भी बताया कि आखिर वह किस क्रिकेटर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं।विकी को देखना चाहते हैं बायोपिक में हरभजन ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि विकी उनकी बायोपिक के लिए परफेक्ट हैं। वह बोले, 'विकी शानदार हैं। वह पंजाबी हैं और उनका एक्सेंट भी सेम है। वो डोबे वाले हैं और हम दोनों वहीं से हैं। एक्सेंट जबरदस्त है। लुक्स की बात करें तो वह मुझसे ज्यादा हैंडसम हैं। लेकिन मेकअप से मेरी तरह बना लेंगे उनको। वह जबरदस्त एक्टर हैं। विकी कर लेंगे।'गीता ने भी विकी को बताया बेस्ट वहीं गीता ने भी हरभजन की बात ...