नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही JSW MG मोटर इंडिया ने सितंबर 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने कुल 6,728 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 5,021 यूनिट्स से 34% ज्यादा है। इस ग्रोथ के पीछे दो बड़े कारण GST 2.0 प्राइस कट और नवरात्रि से शुरू हुआ त्योहारों का सीजन है। यह भी पढ़ें- जानिए मारुति विक्टोरिस और किआ सेल्टोस में कौन ज्यादा वैल्यू फॉर मनीGST 2.0 का बड़ा फायदा कंपनी की ICE और EV दोनों कैटेगरी को इस बार अच्छा रिस्पॉन्स मिला। MG एस्टर (Astor), हेक्टर (Hector) और ग्लोस्टर (Gloster) पर अब खरीदारों को 54,000 रुपये से लेकर 3.50 लाख तक का सीधा फायदा मिल रहा है। इससे ये कारें और भी किफायती और ग्राहकों के लिए आकर्षक हो गई हैं। कॉमेट ईवी और विंडसर की चमक कॉमेट ईवी (Comet EV) ने सितंबर में अपन...