नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- भारत में JSW MG मोटर ने 2025 में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कंपनी ने 65,000 से अधिक कारें बेच डालीं और साल के अंत तक यह आंकड़ा 70,000 यूनिट्स पार करने का अनुमान है। MG की यह मजबूत ग्रोथ मुख्य रूप से MG विंडसर EV की सुपरहिट सफलता के कारण है, जिसने कंपनी की तकदीर बदल दी है। कंपनी ने 32% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। ये MG का अब तक का सबसे मजबूत साल है। JSW MG मोटर ने जनवरी-नवंबर 2025 के दौरान पिछले साल की तुलना में 32% साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ दर्ज की है। यह भी पढ़ें- EV मार्केट में होगा बड़ा धमाका, कल लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार यह आंकड़ा व्होलसेल्स (wholesales) पर आधारित है, न कि रिटेल सेल्स पर आधारित है। कंपनी ने पूरे आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन नवंबर 2025 में भेजे गए 5,...