नई दिल्ली, मार्च 26 -- हुंडई ने अपने पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल किए हैं। कंपनी का पोर्टफोलियो धीरे-धीरे बढ़ रहा है। फिलहाल, सुर्खियों में सबसे ज्यादा हुंडई आयनिक 5 (Ioniq 5) बनी हुई है। मार्केट में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने आयनिक 5 (Ioniq 5) की 2.62 लाख यूनिट बेची है। हुंडई इस ईवी को दुनिया भर के 24 देशों में बेचती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- खरीदनी है दमदार SUV तो ये है 3 शानदार ऑप्शन, जानिए डिटेल्स हुंडई की तुलना टेस्ला या बीवाईडी से करना ठीक नहीं होगा, लेकिन हुंडई ने ईवी सेगमेंट में अच्छी बढ़त के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है और इसका बड़ा श्रेय Ioniq 5 को जाता है। क्रॉसओवर एसयूवी 2021 से उत्पादन में है और पिछले तीन सालों में कई देशों में अपनी जगह...