नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने जून 2025 में नई ऊंचाइयों को छू लिया है, जहां एक ओर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है, वहीं Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल ने EV अपनाने को और भी आसान बना दिया है। परिणामस्वरूप, इस सेगमेंट ने साल-दर-साल (YoY) और महीने-दर-महीने (MoM) दोनों आधार पर शानदार बढ़त दर्ज की। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटजून 2025 की EV टू-व्हीलर बिक्री जून 2025 की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री का लेखा-जोखा करते हैं, तो पता चलता है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कुल बिक्री 1,05,355 यूनिट्स रही। इसकी YoY ग्रोथ 31.69% रही। वहीं, MoM ग्रोथ 4.99% रही।ब्रांड-वाइज खास बातें टीवीएस मोटर (TVS Motor) के न्यू बैटरी वै...