नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अन्य देशों के साथ अपने सैन्य संबंध मजबूत करने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को जॉर्डन के साथ पाकिस्तान के रक्षा संबंधों को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मुनीर ने यह बात जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात के दौरान यह बात कही, जो कि राजकुमारी राजकुमारी सलमा बिन्त अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 'ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस' (जीआईडीएस) के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे हुए हैं। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और जॉर्डन के किंग के बीच मुलाकात की जानकारी दी। बयान के मुताबिक फील्ड मार्शल ने जॉर्डन के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और पाकिस्तान और हाश...