नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारत की तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स एक बार फिर चर्चा में है। जी हां, क्योंकि कंपनी की दमदार इलेक्ट्रिक SUV टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) की मार्केट में बंपर डिमांड है। इसकी लॉन्चिंग जून 2025 को हुई थी और इसकी कीमत 21.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके साथ ही यह SUV टाटा की पहली ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2 दिसंबर को लॉन्च होगी मारुति ई-विटारा, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगी2 बैटरी पैक और 2 पावरफुल वैरिएंट टाटा हैरियर EV दो बैटरी पैक ऑप्शन 65kWh वर्जन और 75kWh वर्जन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज में करीब 505 किमी. तक की रेंज देती है। वहीं, टॉप-स्पेक मॉडल में AWD सिस्टम (जिसे टाटा "Q...