नई दिल्ली, फरवरी 1 -- अगर आप MG ZS EV खरीदने का मन बना रहे थे, तो यह खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। MG मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV ZS EV की कीमतों में 89,000 तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ी हुई कीमत का असर कई वैरिएंट्स पर पड़ेगा, लेकिन कुछ एंट्री-लेवल मॉडल्स की कीमतें अभी भी जस की तस बनी हुई हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी ने किन वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है और कौन से वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। यह भी पढ़ें- दुनियाभर में इस कार कंपनी का दबदबा, लगातार पांचवें साल बनी नंबर-1किन वैरिएंट्स पर बढ़ी कीमत? MG ZS EV के टॉप-स्पेक वैरिएंट्स को सबसे ज्यादा महंगा कर दिया गया है। एसेंस डुअल-टोन आयकॉनिक आयवरी (Essence Dual-Tone Iconic Ivory) और एसेंस डार्क ग्रे (Essence Dark Grey) की प्राइस में 89,000 रुपये की बढ़ोतरी की ...