नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। सेगमेंट में टीवीएस आईक्यूब, बचाज चेतक जैसे मॉडल का दबदबा है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक भी सेगमेंट में बेहतर कर रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में एक कंपनी ऐसी है जिसने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है, जिसे कोई भी चला सकता है। यानी इसके लिए आपको गाड़ी बैलेंस करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिन्दुस्तान पावर केला सन्स तीन पहिए वाला यानी थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया है। इसमें पीछे की तरफ दो व्हील हैं जिसके चलते इसे बैलेंस करने की जरूरत नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को स्कूल के स्टूडेंट के साथ बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं। इसकी सीट बहुत कम्फर्टेबल हैं। खासकर पीछ...