नई दिल्ली, मार्च 27 -- दुनियाभर के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) के नाम एक बड़ी उपलब्धि लगी है। दरअसल, ये कंपनी चीन के इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेगमेंट में भी एंट्री कर चुकी है। कंपनी की पहली EV SU7 सेडान है, जो चार वर्जन में उपलब्ध है। शाओमी SU7 पहले से ही चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली EV की लिस्ट में है, जिसमें चुनिंदा वैरिएंट के लिए 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड भी है। अब इस कार को C-NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। अभी शाओमी SU7 चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें SU7, SU7 प्रो, SU7 मैक्स और SU7 अल्टा शामिल है। C-NCAP क्रैश टेस्ट के लिए, SU7 मैक्स वैरिएंट को चुना गया था। शाओमी SU7 मैक्स वैरिएंट के लिए सुरक्षा पैकेज में 7-एयरबैग, 360 डिग्री सुरक्षा सिस्टम और ADAS फीचर्स की ए...