नई दिल्ली, जून 27 -- चीन की पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने SU7 इलेक्ट्रिक सेडान से दुनिया को चौंका दिया। अब, उसने अपनी नई YU7 SUV की कीमतों की घोषणा कर दी है। फिलहाल, YU7 को केवल चीन में लॉन्च किया गया है। बाजार में इसकी काफी डिमांड है। इसके बेस स्टैंडर्ड वैरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 253,500 (करीब 30.25 लाख), प्रो वैरिएंट की कीमत CNY 279,900 (करीब 33.4 लाख) और मैक्स वैरिएंट की कीमत CNY 329,900 (करीब 39.37 लाख) है। खास बात ये है कि अपने कॉम्पटीटर टेस्ला मॉडल Y से इसकी कीमत CNY 10,000 (करीब 1.2 लाख) कम कीमत है। चीन में CNY 20,000 (करीब 2.4 लाख) के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग की बात करें तो शाओमी YU7 ने मात्र 3 मिनट में 2 लाख बुकिंग मिली। ...