नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- किआ EV6 फेसलिफ्ट चंद महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। कंपी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.9 लाख रुपए तय की है। इतना ही नहीं, इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी इस महीने इस पर 15 लाख रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। इस फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में कई चेंजेस किए गए हैं। साथ ही, इसमें टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें अब 84kWh का बैटरी पैक मिलता है। ऐसे में इस फेसलिफ्ट मॉडल की रियल वर्ल्ड रेंज की डिटेल सामने आई है। बता दें कि कंपनी इसकी रेंज को लेकर 581km (WLTP) का दावा करती है। चलिए अब इसकी रियर रेंज के बारे में जानते हैं। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस इलेक्ट्रिक कार को सिटी में दौड़ा गया तब इसने 435Km की रेंज निकाली। सिटी ड्राइविंग ने 5.18km/kWh की दक्षता प्राप्त की। जबकि, हाईवे पर इसकी रेंज बढ़कर 56...