नई दिल्ली, अगस्त 1 -- बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी जुलाई 2025 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी को पिछले महीने सालाना आधार पर 3% की सालाना ग्रोथ मिली। खास बात ये रही की कंपनी की सेल्स भारतीय बाजार में घट गई। जबकि, देश के बाहर इसे जबरदस्त ग्रोथ मिली। कंपनी को डोमेस्टिक सेल्स में 18% की ईयरली डिग्रोथ मिली। जबकि, एक्सपोर्ट में 22% की ईयरली ग्रोथ मिली। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने कुल 3.66 लाख यूनिट बेचीं। चलिए कंपनी की ओवरऑल सेल्स पर एक नजर डालते हैं। बजाज ने जुलाई में टू-व्हीलर सेल्स 2.96 लाख यूनिट की रही। इसमें घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 18% की ईयरली डिग्रोथ के साथ कुल 1.39 लाख यूनिट की रही। जबकि कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 2.96 लाख यूनिट के साथ स्थिर रही। इस दौरान कंपनी ने 22% की ग्रोथ के साथ 1.57 लाख टू-व्हीलर्स को एक्सपोर्ट किया। इ...