नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बड़ा और नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है। दरअसल, कंपनी ने भारत में 3 करोड़ से ज्यादा गाड़ियों की कुल डोमेस्टिक सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाली यह देश की पहली पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी बन गई है। कंपनी ने यह उपलब्धि 42 सालों में हासिल की है। जो भारतीय कार खरीदारों के साथ इसकी बेजोड़ लीडरशिप, कस्टमर ट्रस्ट और गहरे जुड़ाव को दिखाता है। इस माइलस्टोन तक कंपनी का सफर इसकी तेजी से बढ़ती ग्रोथ को दिखाता है। पहली 1 करोड़ बिक्री में 28 साल और 2 महीने लगे, अगली 1 करोड़ बिक्री सिर्फ़ 7 साल और 5 महीने में हुई, और लेटेस्ट 1 करोड़ यूनिट्स रिकॉर्ड 6 साल और 4 महीने में बेची गईं। बेची गई 3 करोड़ कारों में से मारुति ऑल्टो 47 लाख से ज्यादा यूनिट्स के साथ हमेशा से पसंदीदा कार बनी हुई ह...