नई दिल्ली, जुलाई 21 -- इस साल दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले अरबपतियों में सबसे ऊपर नाम है ओरेकल के लैरी एलिसन का। इनके ऊपर इस समय डॉलर की ऐसी बारिश हो रही है कि एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज पिछड़ गए। इस डॉलर की इस बारिश में मुकेश अंबानी भी सराबोर हुए हैं। बता दें दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे एलिसन कमाई में नंबर वन हैं। इस साल उन्होंने 70 अरब डॉलर से अधिक अपने नेटवर्थ में जोड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैंकिंग में लैरी एलिसन 262 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इस साल कमाई के मामले में भारत के सबसे रईस मुकेश अंबानी भी टॉप-10 में शामिल हैं। उन्होंने इस साल अपनी संपत्ति में 16.2 अरब डॉलर जोड़ा है।दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग 40.3 अरब डॉलर की कमाई के...