नई दिल्ली, मार्च 5 -- World Cup 2023 का फाइनल आपको याद ही होगा, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। इस मैच में ट्रैविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा था। हालांकि, भारत की हार का कसूरवार केएल राहुल को माना गया, जिन्होंने विकेट के पीछे से तमाम रन छोड़े और बल्लेबाजी के समय काफी धीमी पारी खेली थी। केएल राहुल ने फाइनल में 66 रन जरूर बनाए थे, लेकिन 107 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 1 चौका शामिल था। इसके 6 महीने के बाद केएल राहुल ने खुलासा किया था कि उनको पछतावा है कि वे फाइनल में तेज पारी नहीं खेल पाए। इस पछतावे में वे 15 महीने जकड़े रहे और अब इससे उनको निजात मिली है। केएल राहुल ने जिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 61.68 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी, उस...