नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को है। इस दिन लोग सोने की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं। हालांकि, इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सबके बस की बात नहीं है। पिछली बार अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 88075 रुपये प्रति 10 ग्राम था और इस बार अगर ट्रंप टैरिफ की वजह से तेजी ऐसी ही जारी रही तो एक लाख रुपये के पार चला जाएगा। ऐसे में अक्षय तृतीया पर क्या सोना खरीदना शुभ तो रहेगा पर लाभ कितना देगा, एक्सपर्ट्स से समझें?शुभ के लिए सोना खरीदें और अच्छे रिटर्न के लिए चांदी केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि पिछले कई साल से अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना शानदार रिटर्न देता रहा है। पिछले दो साल से डबल डिजिट में रिटर्न दिया है। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को लेकर केडिया कहते हैं कि शुभ-लाभ के लिए सोना लीजिए और अच्छ...