शामली, जुलाई 18 -- थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील के आधा दर्जन किसानों की ट्यूबवेलो पर चोरों ने धावा बोलकर कमरों की दीवार तोड़कर बिजली के उपकरण चोरी कर लिए है। पीड़ित किसानों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी किसान राजपाल, रामकुमार, सेंसपाल, राधा कृष्ण, पवन सिंह ,विनोद, अशोक ने अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए खेतों पर ट्यूबवेल लगा रखी है। किसानों ने अपने खेतों पर कमरे भी बना रखे हैं जिनमें बिजली के उपकरण रखे जाते हैं। किसानों का आरोप है कि बुधवार की रात्रि चोरों की गैंग ने उनके खेतों पर बनी ट्यूबवेल के कमरों की दीवार तोड़कर हजारों रुपए के बिजली के उपकरण चोरी कर लिए किसान गुरुवार की सवेरे जैसे ही अपने खेतों पर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।...