शामली, जनवरी 12 -- थाना क्षेत्र के गांव इससोपुर टिल में महिला के मकान पर हुई फायरिंग के मामले में अंतिम अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। बता दे कि 6 जनवरी की रात ग्राम इस्सोपुर टील में अभियुक्त सुरेंद्र, मुनेन्द्र, जोगेन्द्र और सोनू ने वादी ममता उर्फ मोनी पत्नी स्व. रतन के घर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद वादी की तहरीर पर कांधला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 जनवरी को मुठभेड़ में मुनेन्द्र उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया था, 9 जनवरी को सुरेंद्र उर्फ सोनू और सोनू पुत्र पालेराम को दबोचा कर जेल भेज दिया था। जबकि चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस दबीश दे रही थी पुलिस ने अंतिम फरार अभियुक्त जोगेन्द्र उर्फ जानू को उसके गांव इस्सोपुर टील से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार...