शामली, जुलाई 31 -- थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल में रात समय संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने की झूठी सूचना से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। पूरी रात ग्रामीण ड्रोन की खोज में करते रहे लेकिन मौके पर कोई सुराग नहीं लगा। कई गांवों से रात में ड्रोन दिखने की अफवाहों से लोगों में भय फैल गया है। ग्रामीणों ने छतों पर पहरा दे रहे है। पुलिस ने स्थिति को अफवाह ठहराया है और कोई ड्रोन पकड़ने में कामयाब नहीं हुई है। बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल में मध्य रात्रि के समय संदिग्ध उड़ते दिखाई देने की सूचना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण समूह बनाकर ड्रोन की तलाश में निकल पड़े। और आसपास के जंगलों में संदिग्ध व्यक्ति व ड्रोन की तलाश करने लगे। लेकिन ग्रामीणों को कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ड्रोन की अफवाह फ...