मुरादाबाद, फरवरी 23 -- डिलारी ब्लॉक क्षेत्र के अदलपुर सलारपुर गांव में स्थित मदरसा जामिया कादरिया रिजविया उलूम फैजाने फातिमा में रविवार को इस्लाह ए मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें 12 छात्राओं की दस्तारबंदी की गई। अदलपुर सलारपुर गांव में स्थित मदरसा जामिया कादरिया रिजविया उलूम फैजाने फातिमा में रविवार को इस्लाह ए मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, इससे पूर्व सुबह के समय फजर की नमाज के बाद खत्म ए बुखारी शरीफ हुई। मुफ्ती ए इकराम मुफ्ती मोहम्मद अली, मुफ्ती हुसैन आलम, मदरसा प्रबंधक मौलाना मोहम्मद नईम रजा कादरी, मौलाना इकबाल, कांग्रेस पीसीसी सदस्य मुशाहिद चौधरी, शाहिद हुसैन, वाहिद हुसैन ,मोहम्मद अरहान,मोहम्मद अज़हान की मौजूदगी में विचार व्यक्त करते हुए उलेमाओं ने कहा कि बच्चियों को तालीम दिलाने में बिल्कुल कंजूसी ना करें। रोजा, नम...