प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- जेठावारा, हिन्दुस्तान संवाद। मस्जिद के मौलाना के झांसे में आकर इस्लाम धर्म स्वीकार करने वाला अनुसूचित जाति का कुनबा मंगलवार को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने के बाद हिन्दू बन गया। मौलाना की दी हुई कुरान थाने में सौंप दी। टोपी और बुर्के अपने घर पर ही जला दिया। जेठवारा थाना क्षेत्र के अकरियापार निवासी अनुसूचित जाति के सनी को आर्थिक, शारीरिक रूप से मजबूत करने का लालच देकर इलाके की चांदतारा मस्जिद में रहने वाले दिल्ली के मौलाना ने उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करा लिया था। सनी की पत्नी और बहनें भी कलमा पढ़कर इस्लाम स्वीकार कर लिया और बुर्का पहनने लगीं। तीन दिन पहले लोगों ने सनी की बहनों को बाजार में बुर्का पहने देखा तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद थाने के एसआई की तहरीर पर केस दर्ज कर मौलाना शाहिद को जेल भेज दिया ...