बिजनौर, नवम्बर 23 -- जमात-ए-इस्लामी हिंद के जिलाध्यक्ष मोहतशिम नोमानी ने कहा कि इस्लाम मात्र किसी समुदाय विशेष का धर्म नहीं है, बल्कि समस्त मानव जाति के लिए जीवन व्यतीत करने की एक संपूर्ण व्यवस्था है। मोहल्ला कला लान स्थित नगर के स्कोलर स्कूल में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोहताशीम नोमानी ने कहा कि एक स्वस्थ समाज की स्थापना के उद्देश्य से जमात-ए-इस्लामी हिंद 21 नवंबर से 30 नवंबर तक एक देशव्यापी अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान का शीर्षक 'पड़ोसी के अधिकार' रखा गया है। पड़ोसी के महत्व को रेखांकित करते हुए पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के उपदेशों का उल्लेख किया। उन्होंने फरमाया कि वह व्यक्ति मोमिन (आस्थावान) कदापि नहीं हो सकता जो खुद पेट भरकर भोजन ग्रहण करे और उसका पड़ोसी भूखा सोए। जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि आज समाज...