संभल, अक्टूबर 6 -- हयातनगर में शनिवार रात आयोजित मुशायरे का माहौल जज्बातों और इल्म की रोशनी से भर गया, जब संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मंच से अपने दिल की बात रखी। उन्होंने इस्लाम, वफादारी और मुल्क से मोहब्बत के गहरे रिश्ते पर जोर देते हुए कहा कि इस्लाम की मोहब्बत और मुल्क से हमारी वफादारी है। हमें ये साबित करने की जरूरत नहीं है। हमारी तारीख कुर्बानियों से भरी हुई है, और हमें उस पर शर्म नहीं, बल्कि फक्र है। सांसद ने अफसोस जताते हुए कहा कि आज की नस्लें अपनी तारीख को भूलती जा रही हैं। उन्होंने युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने और अपने मजहब व मुल्क की हिफाजत में मजबूती से खड़े रहने का पैगाम दिया। हम अपने मजहब, अपने इस्लाम, अपने अकीदे पर कायम हैं और अपने मुल्क के भी वफादार हैं। हमारे बुज़ुर्गों ने इस मिट्टी के लिए जान दी है। इस्लाम हमें सिख...