आरा, सितम्बर 8 -- पीरो, संवाद सूत्र नगर परिषद क्षेत्र के मिल्की मुहल्ला के मदरसा इसलाहुल मुस्लेमीन में आयोजित जलसा इसलाह व मआशरा के मौके पर मुफ्ती अबदुल्लाह रहमानी, मौलाना अबुल हसन मसुदी, हाफिज और कारी नाजीर हुसैन ने कहा कि हम आधुनिक तकनीक व विज्ञान के साथ साथ बच्चों में आध्यात्मिक व नैतिक तहजीब विकसित करने पर विशेष जोर देते हैं। हमारा मानना है कि नैतिकता व सामाजिकता के बिना कोई भी इल्म बेकार है। मदरसों में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के बच्चे नैतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक व्यवहार के साथ इल्म हासिल करते हैं। इस्लाम में शिक्षा के ज़रिए सामाजिक व्यवहार को इस्लामिक धर्मशास्त्र के मुताबिक विकसित किया जाता है। इस दौरान सलाना इम्तिहान में सफल बच्चों को पाठ्य सामग्री व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर हाफिज फैज, आदिल,हाफिज बेलाल व हाफिज अबु बक...