मेरठ, सितम्बर 15 -- जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रही रामकथा के दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म पर टिप्पणी की। रामभद्राचार्य ने कहा कि जितनी दुर्गति इस्लाम परंपरा में महिलाओं की हुई उतनी कहीं नहीं हुई। एक-एक महिला 25-25 बच्चे पैदा करती है और बुजुर्ग होने पर तीन तलाक देकर छोड़ दिया जाता है। रामभद्राचार्य ने कहा, "जितनी दुर्गति इस्लाम परंपरा में महिला में हुई ऐसी कही देखी नहीं जाती। एक एक महिला से 25-25 बच्चे पैदा करना फिर उनके वृद्ध होने पर तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर छोड़ देना यूज एंड थ्रो ये हमारे यहां नहीं है। आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो संतान हो उसको हम संस्कारी बनाएं। प्रयास करें सरस्वती विद्यालय में भेजे कॉन्वेंट स्कूल में न भेजे। मदरसे में न भेजे। हिंदू...