बरेली, दिसम्बर 18 -- यूपी के संतकबीरनगर में आयोजित धार्मिक सम्मेलन को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टिप्पणी की। मौलाना ने कहा कि इस्लाम मजहब पूरी तरह अपने उसूलों पर कायम है और हमारे समाज के लोग सिर्फ एक खुदा की ही इबादत करते हैं। गुरुवार को मौलाना शहाबुद्दीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस्लाम की बुनियादी शिक्षाओं को स्पष्ट किया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि कुछ संगठन और नेता सूर्य नमस्कार, धरती, नदी और पेड़-पौधों की पूजा करने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन इस्लाम में इन तमाम चीजों की पूजा करना शरीयत में हराम है। मुसलमान न तो इनकी पूजा कर सकता है और न ही इसकी इजाजत इस्लाम देता है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर कोई मुसलमान खुदा के सिवा किसी और की पूजा करता है, तो वह इस्लाम के दायरे से बाहर ...