बिजनौर, जनवरी 29 -- हुसैनपुर धामपुर में सालाना दीनी जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में शेर ए पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि कुराने करीम अल्लाह पाक ऐसी किताब है। जिसमें तालीम के साथ प्यार, मोहब्बत, खलूस और एक दूसरे की मदद तथा हक पर चलकर जिंदगी गुजर बसर करने की हिदायत दी गई है। जलसे में 14 तालिब इलम छात्रों की दस्तारबंदी की गई। मदरसा दरसगाह आफताबे उलूम में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कारी आसिम ने कुरान करीम की तिलावत से की। इस मौके पर पंजाब प्रदेश के लुधियाना से पहुंचे मुख्य अतिथि शेर ए पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी ने कहा कि मजहबी इस्लाम आपस में मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देता है। उन्होंने औरतों और मर्दों से अल्लाह और उनके नबी के बताए गए रास्ते पर चलकर अपनी गलतियां को सुधार कर बुराइयों से बचने पर जोर दिया। साथ...