लखनऊ, जुलाई 10 -- फ्लैग::माफिया की तरह छांगुर ने मनमानी की, पुलिस-प्रशासन से साठगांठ कर रौब गांठा -जिसकी जमीन पसन्द आ गई, उसे कौड़ियों में खरीदा -मना करने वाले को गुर्गों से धमकवाया छांगुर ने -सांठगांठ से कई फर्जी एफआईआर दर्ज करवाई आरोपी ने लखनऊ, विशेष संवाददाता जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की दबंगई किसी माफिया से कम नहीं थी। आलीशान कोठी के आसपास के गांवों में उसे जो जमीन पसन्द आ जाती थी, वह उसे हथिया ही लेता था। अगर कोई उसकी पसन्द की जमीन बेचने पर राजी न हुआ तो उसे धमकाया जाता था। इसी तरह इस्लाम धर्म कुबूल न करने पर जाल में फंसे लोगों को वह कोठी में धमकाता था। उसके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराकर उसे प्रताड़ित कर देता था। एटीएस की जांच में ऐसे ही कई खुलासे हुए है। सचिन व मालती ने झेली उसकी दबंगई एटीएस के मुताबिक जमालुद्दीन की पैठ कई जगह थी। स्था...