नई दिल्ली, मई 25 -- पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को बेनकाब करने बहरीन पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी देश को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम को भी बदनाम करने पर तुला है। जिस तरह से पहलगाम में लोगों के धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई, उसकी जितनी निंदा की जाएगी कम है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में मासूमों की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या करने के बराबर है। बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा की अगुआई में बहरीन पहु्ंचे प्रतिनिधिमंडल में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक नाकाम देश है। ओवैसी ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से पहलगाम में मासूमों की जान ली है, वह कुरान के खिलाफ है। उन्होंने लोगों की हत्या के लिए मजहब का सहारा लिया है। इस्लाम आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकियों ...