कोडरमा, अगस्त 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। रबीउल अव्वल का महीना शुरू होते ही मुस्लिम समाज में रौनक बढ़ गई है। जगह-जगह जुलूस और जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी अवसर पर मौलाना गुलाम सरवर ने रबीउल अव्वल की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महीना रहमतों और बरकतों से भरा हुआ है। इसी महीने अल्लाह तआला ने पूरी इंसानियत के लिए आख़िरी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा को दुनिया में भेजा, जिनका आना पूरी दुनिया के लिए रोशनी और हिदायत का पैग़ाम है। मौलाना सरवर ने कहा कि आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम जुलूस और सजावट तक सीमित न रहकर पैग़म्बर-ए-इस्लाम की सीरत को अपनी ज़िन्दगी में उतारें। हज़रत मोहम्मद ने हमेशा अमन, भाईचारा, इंसाफ़ और इंसानियत का सबक दिया। अगर हम उनके बताए रास्ते पर चलें तो समाज से नफ़रत, ज़ुल्म और फसाद खत्म हो सकता है...