सिद्धार्थ, अगस्त 2 -- डुमरियागंज,हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित वक्फ शाह आलमगीर सानी इमाम बारगाह में अंजुमन फरोग मातम के बैनर तले चल रही मजलिस को पांचवें दिन गुरुवार की रात कौशाम्बी के मौलाना सैयद कौसर अब्बास ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम आपसी प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का धर्म है। इसमें मानवता के खिलाफ कोई भी कार्य करने की इजाज़त नहीं है। मौलाना ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल. ने कहा जो मुसलमान समाज के बीच रहता है और अपने ऊपर आने वाली मुसीबतों को धैर्य के साथ सहन करता है, वह उस व्यक्ति से बेहतर है जो समाज से दूर रहता है और अपने साथ होने वाली किसी भी गलती को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कर्बला की जंग हमें सिखाती है कि जुल्म और अत्याचार के सामने कभी नहीं झुकना चाहिए, चाहे कितनी भी म...