रांची, मई 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के हिंदपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज के सरपरस्त मो सईद एवं एदारा शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन की मौजूदगी में कमेटी का रविवार को पुर्नगठन किया गया। अब्दुल कादिर रब्बानी को मरकज का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, मो इस्लाम को सचिव, मो इश्तेयाक व मो गुलाम को उपाध्यक्ष, अकीलुर्हमान व आफताब आलम को सह सचिव, मौलाना डॉ ताजउद्दीन को कोषाध्यक्ष और मौलाना मो आबिद को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा इस्लामी मरकज के मोहतमिम, नायब मोहतमिम एवं प्रिंसिपल पदेन सदस्य तथा मजलिसे शूरा में 21 सदस्यीय उलेमाओं को रखा गया, जिसके चयन की जिम्मेदारी मौलाना मो. आबिद को दी गई। कार्यकारिणी में जावेद गद्दी, मो. गुलजार, मो. नईम, आफताब आलम, परवेज अख्तर, मो. असलम, मो. जफर, मो. इकबाल, मजहर खान, हाजी ओवैस कादरी, जसीम हसन, मो. रईस और...