मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर शिवसेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए इस्लामी आतंकवाद के पुतले और झंडों को आग के हवाले किया। रविवार को शिवसेना के मंडल प्रमुख शरद कपूर व महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से शिव चौक तक इस्लामी आतंकवाद के पुतले की शव यात्रा निकाली। शिव चौक पर पहुंचकर पाकिस्तान के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए पाकिस्तानी झंडे और आतंकवाद के पुतले को जूते चप्पलों से जमकर पीटा और उन्हें आग के हवाले किया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख शरद कपूर महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान ने कहा कि देश में इस्लामी आतंकवाद पैर पसारने में लगा है। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा एक्शन उठाने की मांग की। इस ...