कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के एम.बी.टी.ए. इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस वर्ष का 88वां वार्षिक उत्सव शुक्रवार से धूमधाम के साथ शुरू होने जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्टाफ ने समारोह की पूरी तैयारी कर ली है और बच्चों में कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। प्राचार्य डॉ नदीम अहमद खान ने बताया कि उद्घाटन समारोह 21 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग स्थापना के डीपीओ रवि रंजन मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं डीपीओ पंकज कुमार निशीथ प्रनीत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, खेल गतिविधियां और छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रस्तुतियां कार्यक्रम को आकर्षक बनाएंग...