सीवान, जनवरी 29 -- सीवान। शहर के लक्ष्मीपुर इस्लामिया नगर मोहल्ले में बिजली पोल नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। बिजली उपभोक्ता बांस के सहारे करीब चार सौ मीटर दूर स्थित बिजली के पोल से बिजली का तार खीच कर लाए हैं। लोगों का कहना है कि मौसम खराब रहने पर काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में आंधी-पानी में बांस के सहारे लाया गया बिजली का तार गिर जाता है। इससे खतरे की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...