बक्सर, जुलाई 8 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बसुधर गांव में मोहर्रम पर्व पर इस्लाम इस्लामिया कमेटी द्वारा सोमवार की शाम बना बनैठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोड़ारी (बिहार) एवं जनपाव शरीफ (यूपी) के बीच शानदार खेल का प्रदर्शन हुआ। जिसमें गोड़ारी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी रंजन कुमार सिंह, तिवारी सिंह, आशीष सिंह व पंकज बसुधरी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिस्पर्धा तो होती है। साथ ही, आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ता है। मोहर्रम पर्व बलिदान सब्र और इंसानियत की सीख देता है। खेल प्रतियोगिता में सलामी, गदका, लाठी, बना बनैठी, बंदिश आदि दर्जनों खेलों का प्रदर्शन किया गया। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, श्रीकांत, रामनारायण यादव, जमालुद्दीन अंसारी, रमजान अंसारी व...